Bihar Student Credit Card Scheme 2025 : बिहार सरकार के विद्यार्थियों को मिला बड़ा तोहफा, पढ़िये खबर… !

Bihar Student Credit Card Scheme :- पिछले साल अर्थात 2024 में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ₹50000 स्टूडेंट्स को लोन देने का टारगेट सेट किया गया था! इसी के तर्ज पर साल 2025 में बिहार राज्य के 96 हजार नए स्टूडेंट्स को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन दिया जाएगा जिनमें 80000 विद्यार्थियों के लोन की स्वीकृति मिली थी! निश्चित तौर पर इन विद्यार्थियों को 1715 करोड़ के लोन डिस्ट्रीब्यूशन किए गए थे।

जिसका प्रावधान 1000 करोड़ अपने बजट में किया गया है! शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस लक्ष्य में 10000 की बढ़ोतरी करने पर विचार किया जा रहा है अगर पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो 94% विद्यार्थियों को लोन एक्सेप्ट हुआ। जाहिर तौर पर राज्य भर में पिछले साल 84155 आवेदन मांगे गए थे।

Note :- निश्चित तौर पर सबसे अधिक बच्चों को लोन पटना जिले में अर्थात 6618 विद्यार्थियों के लोन एक्सेप्ट हुए! जो अपने टारगेट से 126% ज्यादा है।

Bihar Student Credit Card Scheme
Bihar Student Credit Card Scheme

Bihar Student Credit Card 2025 : Highlights

Article nameBihar student credit card college list
Types of ArticleGovernment Scheme
Yojana NameBihar Student Credit Card Scheme
Live Status :- College ListReleased(check & download)
Detailed Information of bihar student credit card listPls read article completly

BSSC Scheme के लिए Eligibility Criteria

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत निम्नलिखित छात्र इसके पात्र माने जाएंगे।

  • छात्र को सबसे पहले बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए ।
  • जिसकी आयु सीमा मिनिमम 25 साल की हो।
  • उन्हें 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक हैं।
  • उन्हें किसी रजिस्टर्ड इंस्टीट्यूट से किसी खास पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना होगा तभी लोन की राशि उपलब्ध कराई जा सकेगी ।
  • तत्पश्चात संपूर्ण पाठ्यक्रम पूरा करना उनका लक्ष्य होना चाहिए ।

Digi Shakti Yojana 2025: मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन वितरण आज से शुरू, इस तरह पाएं लाभ [लिस्ट]

Odisha Class 12 Result 2025 Roll Number: सिर्फ एक क्लिक में चेक करें ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 

BSSC Scheme के तहत मिलने वाले लाभ

  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पात्र छात्रों को बहुत लाभ मिलेंगे।
  • विधार्थियो को कर्ज की राशि के तौर पर ₹400000 मिलेंगे।
  • पॉलिटेक्निक तकनीकी और सामान्य पाठ्यक्रमों के लिए भी ऋण प्राप्त किया जा सकता है।
  • बुक्स लैपटॉप खरीदने या फीस का भुगतान करने के लिए इकोनामिक हेल्प करना जरूरी है।
  • निश्चित तौर पर ऋण , पाठ्यक्रम पूरा होने अथवा छात्रों को नौकरी मिलने के ठीक बाद शुरू होगी ।
  • दिव्यांग ट्रांसजेंडर और लड़कियों के लिए ऋण की ब्याज दर मात्र एक प्रतिशत है।
  • अब चुकी सरकारी कर्ज हैं! इसलिए वसूली की प्रक्रिया अभी लचीली है, जाहिर तौर पर कुछ मामलों में सरकार बकाया राशि माफ भी कर सकती है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदक सबसे पहले 7nishchay Bihar Website पर चले जाए।
  • अब नए आवेदक पंजीकरण वाले बटन पर क्लिक करें।
  • अपना नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर आधार नंबर ओटीपी जैसे डिटेल्स को फिल करें और सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें ।
  • अब आपके ईमेल अथवा एसएमएस पर यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा ।
  • तत्पश्चात 7nishchay Bihar Website पर जाएं और यूजरनेम तथा पासवर्ड का उपयोग करके login दर्ज करें।
  • Personal जानकारी वाले पन्ने पर डीटेल्स भर और सबमिट वाले बटन पर दबा दें।
  • अब ड्रॉप डाउन सूची में बिहार एसएससी विकल्प का चयन करें, और लागू करे वाले button पर Tap करे।
  • इस प्रकार आवेदकों को आईसीसी से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के साथ बैंक का एक्सेप्टेंस लेटर प्राप्त करने के बाद ही डॉक्यूमेंट लीगली पूरे तरीके से बैंक जाना चाहिए ।
  • फाइनली विद्यार्थियों को बैंक से लोन प्राप्त होगा और बैंक अधिकारी इसकी सूचना DRCC को दे देंगे।
netindian.in

FAQs:

बिहार के विद्यार्थी क्रेडिट कार्ड के नियम क्या हैं?

आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए और कम से कम 25 वर्ष की आयु होनी चाहिए।.

लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?

ऋणदाता आपके ऋण खाते को क्रेडिट ब्यूरो को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) के रूप में रिपोर्ट करेगा यदि आप एक निश्चित अवधि के बाद भी उधार दी गई रकम का भुगतान नहीं करते हैं. यह आपके क्रेडिट इतिहास को प्रभावित करेगा और आपके क्रेडिट स्कोर को कम कर देगा।.

कौन सा बैंक छात्रों को क्रेडिट कार्ड देता है?

Hdfc Bank आईएसआईसी स्टूडेंट फॉरेक्सप्लस चिप कार्ड के लिए विश्व भर में मान्यता प्राप्त आईएसआईसी पहचान पत्र प्राप्त करें।.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top