---Advertisement---

SBI CBO Admit Card 2025: बैंक ने जारी की परीक्षा तिथि, 85920 रुपए की मिलेगी सैलरी

Published On:
SBI CBO Admit Card 2025
---Advertisement---

SBI CBO Admit Card 2025: सरकारी बैंक में नौकरी करने का सुनहरा सपना पाले हुए युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर । हालिया भर्ती के तहत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(State Bank Of India) ने Circle Based Officer के 2600 रिक्त पदों के भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी तथा 364 बैकलॉग पदों सहित कुल 2964 रिक्तियां उपलब्ध थी। जिसकी आवेदा प्रक्रिया 9 मई से 29 मई और 21 जून से 30 जून तक SBI Official Website के जरिए पूरी हो चुकी हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है उनके लिए State Bank Of India ने एक नोटिस जारी किया है जिसकी संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े |

SBI CBO Latest Vacancy 2025 Highlights

Conducting BodyState Bank of India (SBI)
Post NameCircle-Based Officer (CBO)
Vacancies2964
Exam LevelNational
Mode of ExamOnline
Exam Date20th July 2025
Experience2 years
Exam RoundsOnline Test- Interview
Basic PayRs. 48,480/-
Official Websitewww.sbi.co.in
SBI CBO Admit Card 2025
SBI CBO Admit Card 2025

SBI CBO Admit Card 2025

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2964 सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों पर भर्ती के लिए SBI CBO परीक्षा तिथि 2025 की घोषणा कर दी है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, SBI CBO ऑनलाइन परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दिए गए हैं।

Steps to Download SBI CBO Admit Card 2025

चरण 1: SBI की आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi पर जाएँ। चरण 2: होमपेज पर, “करियर” सेक्शन पर क्लिक करें और फिर “करंट ओपनिंग्स” चुनें। चरण 3: इसके बाद, “सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स 2025 की भर्ती” लिंक पर जाएँ।

SBI CBO Recruitment 2025 Application Fee

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया हेतु कैटेगरी के हिसाब से इन पदों के लिए आवेदन करने वाले General, OBC और EWS Category वालों को 750 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी तथा SC/ STऔर दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा ।

SBI CBO Eligibility 2025

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बढ़ती हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है । इसके अलावा मेडिकल,इंजीनियरिंग,चार्टर्ड अकाउंटेंसी या कास्ट अकाउंटेंसी जैसे डिग्री वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं ।

SBI CBO Salary 2025

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के जरिए होगा । ऐसे में परीक्षा के मध्य नजर रीजनिंग इंग्लिश बैंकिंग नॉलेज जैसे क्षेत्र होंगे । लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया हेतु आमंत्रित किया जाएगा । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फाइनल सिलेक्शन मेरीट लिस्ट के आधार पर ही किया जाएगा ।

SBI CBO Declaration Form 2025

SBI-CBO-2025 आवेदन प्रक्रिया कि अगर बात करें । तो उम्मीदवारों को एक हस्तलिखित घोषणा पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है । जो की एक महत्वपूर्ण कदम माना जाएगा । फॉर्म अस्वीकृत न हो जाए । इससे बचने के लिए आपको भाषा हस्तलेखन और फाइनल अपलोड के संबंध में विशिष्ट दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए ।

Age Limit to Apply for SBI Recruitment 2025

आवेदक की निर्धारित उम्र 21 साल से 30 साल के मध्य होनी चाहिए । रिजर्व कैटिगरी वालों को एज लिमिट में रिलैक्सेशन भी मिलेगा  ।

  • SC/ST – 5 Years
  • OBC(NCL) – 3 Years
  • PwBD – 10
  • Ex-Servicemen – 5 years

How to Apply for SBI CBO Vacancy 2025?

  • आवेदन करने हेतु सबसे पहले SBI की ऑफिशल साइट पर Visit करे ।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click here for SBI CBO new registration 2025 वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के ठीक बाद आपको हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करना है ।
  • अब बेसिक डिटेल भरने के बाद फॉर्म को प्रिव्यू करें तथा बेसिक डीटेल्स अपलोड कर दें ।
  • Finally फॉर्म की निर्धारित शुल्क जमा कर सबमिट वाले बटन को दबा दें ।
  • अब सारी जानकारी अच्छे से भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें तथा भविष्य हेतु उसका एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल ले ।

Conclusion SBI Latest Vacancy 2025

उम्मीद करती हूं दोस्तों आपको आज की हमारी यह पेशकश बेहद पसंद आई होगी । ऐसे ही तमाम जानकारियां पर बराबर नजर बनाए रखने के लिए हमारे साइट पर लगातार विजिट करते रहे ।

cbtexams.in

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment